कोटा में सांप-अजगर का खौफ, कहीं सड़क पर तो…कहीं छात्रों के हॉस्टल में दहशत
[ad_1]
शक्ति सिंह/ कोटा: कोटा में इन दिनो जंगल से जंगली जीव जंतु निकलकर रिहायशी इलाकों में या फिर जंगल के आसपास बने इलाकों में पहुंच जाते हैं. कोटा में ब्लैक कोबरा सांप, अजगर, जंगली छिपकली मकान के अंदर कमरों और किचन तक भी पहुंच जाते हैं. कोटा में आरटीयू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में कमरों के बाहर लगे डस्टबिन के अंदर बैठा था ब्लैक कोबरा सांप. सफाई कर्मचारी जब कचरा लेने आया तब सांप को देखकर उसके होश उड़ गए सांप की सूचना कर्मचारी ने हॉस्टल इंचार्ज और स्टूडेंट को दी तो.
वही दूसरा मामला कोटा के ही आरके पुरम इलाके काहे यहां पर रोड पर 7 से 8 फीट लंबा अजगर घूम रहा था. कॉलोनी में बच्चे भी घूमते हैं और सड़क पर पशु भी बैठे हुए थे वही कॉलोनी निवासी कि जब नजर पड़ी तो उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को अजगर का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर जंगल में छोड़ दिया,
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया किकोटा मैं राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट के रूम के बाहर लगे डस्टबिन के अंदर बैठा हुआ था. ब्लैक कोबरा सांप जैसे ही सफाई कर्मचारी कचरा लेने आया उसने डस्टबिन में ब्लैक सांप देखा तो सफाई कर्मचारी घबरा गया और वहां मौजूद स्टूडेंट और हॉस्टल इंचार्ज को डस्टबिन में साफ होने की सूचना दी. हॉस्टल इंचार्ज ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इंजीनियरिंग बॉयज हॉस्टल में बुलाया जिन्होंने बड़ी ही सावधानी पूर्वक ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना कर दी.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया दूसरा मामला कोटा के आर के पुरम क्षेत्र का है. यहां पर रात के समय अजगर जंगल से निकलकर सड़क पर घूम रहा था वही कॉलोनी में छोटे बच्चे भी बाहर खेलते रहते हैं. और सड़क पर पशु भी बैठे हुए थे. कॉलोनी निवासी कि जब अजगर पर नजर पड़ी तो उसने तुरंत सभी लोगों को इकट्ठा किया जिसे देख अजगर वहां पत्थरों में छुप गया तब तक अजगर के रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित कर दिया था. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बड़ी ही सावधानी से अजगर का रेस्क्यू किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर जंगल में रिलीज कर दिया.
.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 21:47 IST
[ad_2]
Source link