इस इंजेक्शन को लेने के बाद महिलाएं क्यों हो रही हैं प्रेग्नेंट? गर्भनिरोधक गोली का भी असर नदारद, आ रहे हैं अनोखे मामले
[ad_1]
Pregnancy from weight loss injection: क्या होगा यदि बर्थ कंट्रोल पिल यानी बच्चा रोकने वाली गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बावजूद भी प्रेग्नेंसी ठहर जाए. हर कोई यह सुनकर हैरान हो जाएगा लेकिन यह बात सोलह आना सच है. ब्रिटेन में आजकल ऐसा ही हो रहा है. महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल खा लेती हैं, इसके बावजूद वह प्रेग्नेंट हो जाती है. इसका कारण और हैरान करने वाला है जिसके बारे में पहले शायद ही किसी ने सुना होगा. दरअसल, हम सब जानते हैं कि मोटापा हमारे लिए बहुत खतरनाक है. यह प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित करता है. ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में वजन कम करने के लिए ओजेंपिक इंजेक्शन का इस्तेमाल इन दिनों धड़ल्ले से रहा है.
इसका रिजल्ट भी बेहतर आ रहा है. वजन कम करने के लिए महिलाएं भी इस इंजेक्शन को लगवा रही हैं. लेकिन अंजाने में अधिकांश महिलाओं को इससे गुड न्यूज मिल रही है. ओजेंपिक इंजेक्शन को लगवाने के बाद वे सीधे प्रेग्नेंट हो रही हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि जो महिलाएं ओजेंपिक इंजेक्शन लगवा रही हैं, अगर वह गर्भनिरोधक गोली भी खा लेती तो भी इसका असर नहीं होता और वे प्रेग्नेंट हो जाती है. ऐसे कई अनोखे मामले सामने आ रहे हैं और महिलाएं खुशी से इस कहानी को बयां कर रही हैं.
क्यों अचानक मिल रही है गुड न्यूज
नए सबूत के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वेट लॉस इंजेक्शन लगाने के बाद महिलाओं पर बर्थ कंट्रोल पिल का असर नहीं हो रहा है या कम हो रहा है और वे प्रेग्नेंट हो रही हैं. ग्लोबल डायबेट्स कम्युनिटी की वेबसाइट के मुताबिक फेसबुक पर सैकड़ों महिलाओं ने ‘आइ गॉट प्रेग्नेंट ऑन ओजेंपिक’ यानी ओजेंपिक लेने के बाद प्रेग्नेंट हो गईं पेज बनाई है जिसमें ये महिलाएं वेट लॉस इंजेक्शन लेने के बाद प्रेग्नेंट होने की अपनी कहानी को बयां कर रही हैं. आखिर क्या कारण है कि वजन कम करने वाले इंजेक्शन लगाने के बाद और गर्भनिरोधक दवाइयां खाने के बावजूद महिलाएं प्रेग्नेंट हो रही हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि इसका सीधा कारण है. उन्होंने बताया कि जब वजन ज्यादा होता है तो इससे पूरा मेटाबोलिज्म डिस्टर्ब हो जाता है. मेटाबोलिक डिसॉर्डर के कारण शरीर में हर तरह के हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है. महिलाओं में प्रजनन क्षमता के लिए जिम्मेदार प्रोजेस्ट्रोन का संतुलन सबसे ज्यादा बिगड़ जाता है. लेकिन जब वजन कम करने वाले इंजेक्शन लगवाया जाता है तो इससे हार्मोनल बैलेंस करेक्ट होने लगता है. ऐसे में महिलाएं प्रजनन क्षमता के पीक पर पहुंच जाती हैं. यही कारण है कि गर्भनिरोधक गोली खाने के बावजूद महिलाएं प्रेग्नेंट हो रही हैं.
महिलाओं ने बयां की अपनी-अपनी कहानी
डॉक्टरों ने बताया कि वेट लॉस इंजेक्शन बर्थ कंट्रोल पिल के असर को कम कर देता है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं ओजेंपिक इंजेक्शन ले रही थी फिर गर्भनिरोधक गोलियां भी ली लेकिन मैं प्रेग्नेंट हो गईं, अब जून में बेबी आने वाला है.’ एक अन्य महिला ने लिखा, ‘मेरा ओजेंपिक बेवी चार महीने का हो चुका है और ईश्वर की कृपा से यह हेल्दी भी है.’ इसी तरह 32 साल की डेब ओलीवियरा ओजेंपिक इंजेक्शन लगवा रही थी ताकि वजन कम हो, इसके साथ ही वह गर्भनिरोधक गोली भी खा रही थी लेकिन वह प्रेग्नेंट हो गईं.
डेब इंफर्टिलिटी का भी इलाज करा रही थी लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रही थी लेकिन जैसे ही उसने ओजेंपिक इंजेक्शन लगवाना शुरू किया वह प्रेग्नेंट हो गईं. इस तरह के कई अनोखे मामले सामने आए हैं जिसमें महिलाओं को बिल्कुल नहीं पता कि इस दवा से उनके जीवन में नई खुशी आ जाएगी. हालांकि आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि वेट लॉस का इंजेक्शन बिना डॉक्टरों की सलाह से नहीं लगवाया जाता है.
.
Tags: Health, Health News, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 14:54 IST
[ad_2]
Source link