आजीविका मिशन ने बदली MP की इस महिला की जिंदगी, अगरबत्ती बनाकर कमा रही हजारों रुपये

[ad_1]

3401989 HYP 0 FEATUREPhoto 1693153575929 आजीविका मिशन ने बदली MP की इस महिला की जिंदगी, अगरबत्ती बनाकर कमा रही हजारों रुपये

दीपक पाण्डेय/खरगोन. भारत की महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं. वो दौर अलग था, जब महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित रहती थी, लेकिन आज महिलाएं घर की दहलीज़ लांघकर नए भारत के निर्माण में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं. खुद का व्यवसाय शुरू करना हो तो भी महिलाएं कम नहीं हैं. सरकार की योजनाएं भी महिलाओं का सहयोग कर रही हैं.

आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सरकार की योजना का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित किया और आज समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन कर रही है. दरअसल, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत खरगोन के मंडलेश्वर की रहने वाली घरेलू महिला अंजली अगरबत्ती बनाकर अब आत्मनिर्भर बन चुकी है, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रही है. उनके इस काम में उनके पति प्रकाश भी साथ देते हैं.

पूरा परिवार बनाता है अगरबत्ती
अंजली बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 2022 में शासन की योजना के तहत लोन के लिए नगर परिषद में अप्लाई किया था. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिए उन्हें 1 लाख 50 हजार का लोन मिला. साथ ही उन्हें ब्याज पर 7 प्रतिशत का अनुदान भी मिला है. लोन की राशि से अपने ही घर में अगरबत्ती बनाने का कारखाना खोला. शुरुआत में उन्होंने 2 मशीन खरीदी और इंदौर से रॉ मटेरियल (कच्चा माल) लाकर अगरबत्ती बनाना शुरू किया. जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होने लगा. इसी मुनाफे से उन्होंने चार और मशीन खरीद ली. अब अंजली के परिवार के सदस्य भी उनके साथ अगरबत्ती बनाते है.

हर महीने होती है इतनी आमदनी
कारोबार बढ़ने से अंजली ने 4 से 5 लोगों को भी रोजगार दिया है, जो उनके साथ अगरबत्ती बनाने, पैकेजिंग सहित अन्य काम करते हैं. अंजली का कहना है की सारे खर्च निकालने के बाद उन्हें प्रति माह 20 हजार से ज्यादा की आमदनी मिल जाती है. जिससे वह सम्मान के साथ जीवन यापन कर रही हैं.

पति बेचते थे गली-गली कपड़ा 
पहले अंजली और उनका परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाते थे. उनके पति प्रकाश लश्करे गांव-गांव घूमकर कपड़े बेचते थे, जिससे घर चलाना मुश्किल होता था. लेकिन जब से कारखाना शुरू किया है तब से उनकी जिंदगी बदल गई. उनके पति भी अब कपड़े बेचने का काम छोड़कर अगरबत्ती बनाते हैं.

Tags: Local18, Mp news, Womens Success Story

[ad_2]

Source link

x