अयोध्या में राम मंदिर देखने जाने का है प्लान? इन दिनों रहेगी काफी भीड़

[ad_1]

<p>लाखों लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है. आखिरकार अयोध्या का राम मंदिर बन कर तैयार हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्&zwj;ठा है. जिस कारण आम श्रद्धालु तीन दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपील की है कि राज्यपालों, मुख्यमंत्री और राजदूत जैसे प्रोटोकॉल वीवीआईपी इस मौके पर अयोध्या ना आएं. ट्रस्ट का कहना है कि उस दिन वीवीआईपीज का स्वागत उनके उपयुक्त रूप में नहीं किया जाएगा. 20 जनवरी से राम मंदिर में रामलला का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा.</p>
<p>पीएम मोदी उस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a>, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, संघ के मुख्य मोहन भागवत भी इस अनुष्ठान में उपस्थित होंगे. केवल परिसर &nbsp;में मौजूद वीआईपीज़ ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे. यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को दी.</p>
<h3>बुजुर्ग कार्यक्रम में न आएं</h3>
<p>चंपत राय ने बताया करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है. बुजुर्ग कार्यक्रम में न आएं. साधु-संतों के साथ उनके शिष्य-सेवक नहीं जा पाएंगे. सुरक्षा के चलते दंड, छत्र, चरणपादुका, चंवर आदि लेकर संत परिसर नहीं जा सकेंगे. राजनीतिक दलों के लोगों को भी बुलाएंगे, लेकिन जो हमारे मित्र हैं, उन्हें बुलाएंगे.</p>
<h3><br />2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित&nbsp;</h3>
<p>अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा के लिए भेजे जा रहे आमंत्रण पत्र में कई बातें उल्लेख की गई हैं. बताया गया है कि अभी जो व्यक्ति कार्यक्रम में आएगा उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पत्र में यह बताया गया है कि वीआईपी लोगों को कार्यस्थल में 11 बजे पहुँचना होगा. कार्यक्रम कितने घंटे तक चलेगा और कार्यक्रम में कौन-कौन सी चीजें लाना अवैध हैं? इन सभी बातों को आमंत्रण पत्र में लिखा गया है. इसके साथ ही, इसमें यह भी बताया गया है कि 15 जनवरी से 24 जनवरी तक एक विशेष पूजा होगी. इसके साथ ही, यह भी सूचित किया गया है कि विभिन्न सम्प्रदायों के संत भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में करीब 6500 गणमान्य लोग शामिल होंगे.देश के 4000 संत- महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे.</p>
<h3><br />एडवाइजरी जारी&nbsp;</h3>
<p>अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि यहां एक बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, सुरक्षा व्यवस्था का हर विवरण मीडिया के साथ साझा नहीं किया जा सकता है. हम भक्तों के दृष्टिकोण से सूचना जारी कर रहे हैं. विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधन होंगे, जिनके बारे में हम समय-समय पर सूचना जारी करेंगे, जिसमें यातायात के साथ-साथ अनेक जाँचें होंगी, लेकिन इसमें ध्यान रखा जाएगा कि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, मंदिर की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार किया गया है.</p>
<h3>22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा</h3>
<p>अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम हो ही गया है.अब रामभक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि भव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. ये प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की मौजूदगी में होगी. इस दिन काफी भीड़ होगी.</p>
<h3>राम नवमी&nbsp;</h3>
<p><br />राम नवमी सनातन धर्म में विशेष महत्वपूर्ण है. इस दिन, भगवान श्रीराम की जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर मंदिरों और मठों में पूजा और यज्ञ किए जाते हैं. इसके अलावा, कई स्थानों पर लोग भंडारा के रूप में प्रसाद भी बाँटते हैं. इसके साथ ही, इस दिन नवरात्रि भी समाप्त होती है.इस बार राम नवमी के दिन अयोध्या को काफी भीड़ हो सकती है. क्योंकि ये राम जी का सबसे बड़ा मंदिर है तो राम जी के जंयती दे दिन लोग दर्शन करने जाना पसंद करेंगे.</p>
<h3><strong>ये भी पढ़ें : <a title="कैसा है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र, जानिए उसमें क्या लिखा है?" href="https://www.abplive.com/gk/ram-lala-pran-pratistha-2558909" target="_self">कैसा है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र, जानिए उसमें क्या लिखा है?</a></strong></h3>

[ad_2]

Source link

x