Hand Over Post Of Prime Minister To Modi For The Third Time, India Will Become Third Largest Economy: Yogi Adityanath – मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंपिए, भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: योगी आदित्यनाथ
[ad_1]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी सौंपिए, भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मगहर कबीर महोत्सव-2024 के समापन समारोह में 360 करोड़ की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “देश बदल रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत में 140 करोड़ लोगों का गौरव बढ़ा है.”
यह भी पढ़ें
शनिवार को जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा “शक्तिशाली होने पर देश समर्थ होता है, समर्थ होने से समृद्धि आने लगती है. इस समृद्धि को देखते हुए भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.” योगी ने जनता से आह्वान किया “2024 में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी सौंपिए, भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसका मतलब हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन होगा, प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी.”
बयान के अनुसार संत कबीर स्थली पर 600 जोड़ों के सामूहिक विवाह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. योगी ने बटन दबाकर ‘इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर’ (आईसीसीसी) की शुरुआत भी की. योगी आदित्यनाथ ने कबीर की चर्चा करते हुए कहा “मध्यकाल के इस महान संत ने चुनौती को कबूल किया था. मगहर के बारे में मान्यता थी कि यहां जाने पर नरक मिलता है, यह बंजर क्षेत्र था. यहां की मिट्टी नमकीन और पानी खारा था, लेकिन उनके चमत्कार ने इसे स्वर्णमयी बना दिया.”
उन्होंने कहा,“यहां पवित्र आमी नदी बह रही है. जैसी फसलें सब जगह होती हैं, वैसे ही यहां भी होती हैं. यहां का पानी मीठा हो गया और संत कबीर के चमत्कार से यह जनपद चमत्कृत हो गया.” गौरतलब है कि काशी में जन्मे कबीर अपने आख़िरी दिनों में मगहर आ गए थे, जहां उनकी निर्वाण स्थली है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
[ad_2]
Source link