Aadujeevitham KR Gokul Shocking Transformation For Film Inspired By Hollywood Actor Christian Bale For The Machinist

[ad_1]

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही है यह तस्वीर, वजह जान पब्लिक के उड़े होश

‘द गोट लाइफ’ के लिए KR Gokul का ट्रांसफॉर्मेशन, देख लगेगा 440 वोल्ट करंट झटका

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर घूम रही है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. हर कोई जानना चाहता है कि, आखिर इस तस्वीर के पीछे का राज क्या है. दरअसल, वायरल हो रही यह तस्वीर एक्टर केआर गोकुल की है, जिनके ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो देखकर इन दिनों लोग हैरान हैं. आपको रणदीप हुड्डा का वो ट्रांसफॉर्मेशन याद है? जिसमें उन्होंने अपनी अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए करीब 26 किलो वजन कम किया था. इस दौरान उनकी हड्डी-पसली सबके सब नजर आने लगी थी. इसी तरह ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ (Aadujeevitham – The Goat life) फिल्म के एक्टर केआर गोकुल के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें

बताया जा रहा है कि, एक्टर केआर गोकुल हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बॅल से इंस्पायर होकर अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर सकें हैं, जिन्होंने सिर्फ एक सेब खाकर, पानी और एक कप कॉफी पीकर अपना 28 किलो वजन कम किया था. जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले इसी फिल्म के लिए साउथ स्टार पृथ्वीराज ने तीन दिनों तक फास्ट कर के ट्रांसफॉर्मेशन किया था. बता दें कि, 28 मार्च को ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, जिसमें आपको पृथ्वीराज सुकुमारन और केआर गोकुल सहित कई स्टार्स नजर आएंगे.

यहां देखें पोस्ट

आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ फिल्म इस वजह से भी चर्चा में है, क्योंकि एक्टर केआर गोकुल के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबे रहे हैं. एक्टर केआर गोकुल बताते हैं कि, ‘2004 की थ्रिलर ‘द मशीनिस्ट’ में नींद ना आने के रोगी ट्रेवर रेजनिक के उनके किरदार ने मुझे बहुत प्रभावित किया है.’ बता दें कि, ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ मलयालम भाषा में बनी है, जिसे Blessy ने लिखा और डायरेक्ट किया है और वो को-प्रोड्यूसर भी हैं. खास बात ये है कि, ये 2008 की इसी नाम की बेस्ट-सेलिंग नॉवेल का अडेप्टेशन है. जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में अप्रवासी मजदूर नजीब की असली कहानी दिखाई गई है.

ये Video भी देखें: क्या कहते हैं NDTV Election Carnival के सारथी सोनू भैया



[ad_2]

Source link

x